रक्सौल पुलिस और SSB के जवानों ने चरस की बड़ी खेप के साथ तस्कर को पकड़ा

रक्सौल पुलिस और SSB के जवानों ने चरस की बड़ी खेप के साथ तस्कर को पकड़ा

मोतिहारी : मोतिहारी की रक्सौल पुलिस और एसएसबी के जवानों के द्वारा दुर्गापूजा से पहले चरस की बड़ी खेप को नेपाल के एक माफिया के साथ पकड़ा है। बताया जाता है कि नेपाल निवासी फूलमान मियां 12 .150 किलो से ज्यादा चरस के पैकेट को नेपाल से रक्सौल लाकर दिल्ली और मुंबई भेजने वाला था। एसएसबी को इसकी भनक लगी। एसएसबी ने रक्सौल थाने को इसकी सूचना दी। दोनों की संयुक्त कार्रवाई में 12 किलो से ज्यादा चरस पकड़ा गया है। जिसकी बाजार कीमत तीन से चार की करोड़ की करीब मानी जा रही है।

एसपी स्वर्ण प्रभात लगातार मादक पदार्थों के तस्करी के रैकेट को खत्म करने में अपने पुलिसकर्मियों को लगाया है। इसी कड़ी में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। फूलमान मियां जो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार हुआ है। उसकी पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। उसके मोबाइल डाटा की भी जानकारी ली जा रही है कि आखिर रक्सौल में वह चरस की खेप किसको डिलीवरी करने वाला था। कौन-कौन लोग इस गोरख धंधे में शामिल है, इसकी पूरी लिस्ट पुलिस खंगाल रही है।

यह भी पढ़े : हथियार लहराकर ठुमका लगाना पड़ा महंगा, चार महीने बाद चार युवक गिरफ्तार

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: