Friday, August 1, 2025

Related Posts

भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए RCB का ऐलान, मिलेगा इतना मुआवजा, घायलों के लिए भी यह फंड

Desk. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बेंगलुरु भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए बड़ा ऐलान किया है। RCB ने मृतक के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे देने की घोषणा की है और यह भी कहा है कि भगदड़ में घायल हुए लोगों के लिए एक सहायता कोष बनाया जाएगा।

RCB के सम्मान समारोह में भगदड़

दरअसल, फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को छह रनों से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का हिस्सा बनने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान कुप्रबंधन के कारण मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 50 लोग घायल हो गए थे। हालांकि, यह कार्यक्रम केवल वैध पास वाले लोगों के लिए था, फिर भी कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

भगदड़ में 11 लोगों की मौत

इस घटना को लेकर RCB ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस घटना से आरसीबी परिवार को काफी दुख और पीड़ा हुई है और 11 परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। साथ आरसीबी ने इस घटना में घायल हुए प्रशंसकों की सहायता के लिए ‘आरसीबी केयर्स’ नाम से एक कोष भी स्थापित किया है।

बता दें कि, बुधवार को 35,000 की क्षमता वाले स्टेडियम में दो लाख से अधिक दर्शकों के आने से जश्न का कार्यक्रम मात्र 20 मिनट में समाप्त कर दिया गया, क्योंकि बाहर भगदड़ मच गई थी। इस कार्यक्रम में आरसीबी के सभी खिलाड़ी और उनके सहयोगी स्टाफ के सदस्य मौजूद थे, जिनमें कोच एंडी फ्लावर और मेंटर दिनेश कार्तिक भी शामिल थे।

विराट कोहली ने भी घटना पर जताया दुख

वहीं विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों ने इस घटना पर शोक जताया है, साथ ही अन्य खेल हस्तियों ने भी इसमें शामिल होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe