सिपाही से SDM बना किसान का बेटा : यूपी पीसीएस 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें बाराबंकी के दीपक सिंह ने भी सफलता हासिल की है। उन्होंने इस परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल की है। ऐसे में उनका SDM बनना तय है। बताया जा रहा है कि दीपक उत्तर प्रदेश पुलिस में एक सिपाही है। ऐसे में उनका सफर एक सिपाही से एसडीएम बनने का है।
Highlights
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दीपक एक गरीब किसान का बेटा है। 2018 में उन्होंने यूपी पुलिस भर्ती में कॉन्स्टेबल की नौकरी हासिल की थी। इसके बाद भी उन्होंने अधिकारी बनने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी। उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य प्रवर/अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 में 20वीं रैंक हासिल की है।
बताया जा रहा है कि दीपक के पिता एक किसान हैं और मां गृहिणी हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा बाराबंकी में हुई है। इसके बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। 2018 में दीपक का चयन यूपी पुलिस में बतौर सिपाही हुआ था और वर्तमान में हरदोई जनपद में तैनात हैं। 2023 में दीपक ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में शामिल हुए और इस परीक्षा में भी सफलता हासिल की।
सिपाही से SDM बना किसान का बेटा
यूपीपीएससी 2023 की मेंस परीक्षा का परिणाम पिछले साल दिसंबर में घोषित की गयी थी। इसमें 451 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई किया थ। इस परीक्षा में सिद्धार्थ गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा में टॉप 20 में 13 पुरुष 7 महिला अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इस परीक्षा में प्रेम शंकर पांडेय ने दूसरा और सात्विक श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान हासिल किया है।