Sunday, September 28, 2025

Related Posts

RJ Simran Singh के खुदकुशी की सामने आई वजह…

डिजिटल डेस्क :  RJ Simran Singh के खुदकुशी की सामने आई वजह…। हरियाणा के गुरुग्राम में फ्रीलांसर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह यानी RJ Simran Singh की खुदकुशी की सूचना हर कोई स्तब्ध है।  RJ Simran  गुरुग्राम के सेक्टर 47 इलाके में स्थित अपने किराए के घर में रहती थीं और उसी घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों का कहना था कि पिछले कुछ समय से वह किसी बात को लेकर परेशान थी। माना जा रहा कि उसी परेशानी के चलते जम्मू की धड़कन के नाम से मशहूर RJ Simran  ने अपनी जान दे दी।

RJ Simran Singh के खुदकुशी की शुरूआती जानकारी…

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय RJ Simran  पिछले कई महीनों से सेक्टर 47 की कोठी नंबर 58 में अन्य दोस्तों के साथ किराए पर रहती थीं। बीते बुधवार रात वह अपने कमरे में मृत पाई गईं। हरियाणा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे RJ Simran  के एक दोस्त से सूचना मिली, जो उसी घर में रहता था।

RJ Simran Singh
RJ Simran Singh

उसने पुलिस को बताया कि Simran ने खुद को अंदर बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह उसके कमरे का दरवाजा खोला। सामने RJ Simran  का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। फिर पुलिस ने RJ Simran  के परिवार को सूचित किया।

RJ Simran Singh
RJ Simran Singh

जम्मू कश्मीर की निवासी थीं RJ Simran Singh, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

फ्रीलांसर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह यानी RJ Simran मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं। RJ Simran Singh रेडियो चैनल में एक आरजे थी। हालांकि, उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी और अब वो फ्रीलांसिंग कर रहीं थीं।

RJ Simran Singh का एक यूट्यूब चैनल भी है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोकप्रिय रेडियो जॉकी की दुखद और असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। RJ Simran  के प्रशंसक उन्हें “जम्मू की धड़कन” कहकर बुलाते थे।

RJ Simran Singh
RJ Simran Singh

खुदकुशी से पहले RJ Simran Singh ने सोशल मीडिया पर डाला समुद्र तट नाचते हुए का वीडियो..

RJ Simran Singh के सोशल मीडिया पर काफी मशहूर थी। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6.82 लाख फॉलोअर्स हैं। RJ Simran Singh को  ‘जम्मू की धड़कन’ के नाम से भी जाना जाता था। पुलिस जांच में पता चला है कि सिमरन ने विगत 13 दिसंबर को आखिरी बार एक रील पोस्ट की थी।

मौत से 13 दिन पहले की आखिरी पोस्ट में उसने समुद्र तट पर डांस करते हुए वीडियो डाला था। इसमें लिखा था- ‘अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की।’ सिमरन अपने फैंस के साथ ऐसे फनी रील्स साझा करती थीं, जो उनके फैंस को खुश कर देती थीं।

RJ Simran Singh
RJ Simran Singh

खुदकुशी के बाद चर्चा में आया RJ Simran Singh का पहला इंटरव्यू,  जानिए क्या कहा था…

RJ Simran Singh की पहली नौकरी रेडियो मिर्ची में साल 2021 में लगी थी। उन्होंने जिंदगी का पहला शो होस्ट करते ही एक इंटरव्यू दिया था। यह इंटरव्यू RJ Simran  ने रेडियो मिर्ची पर पहली बार शो होस्ट करने के बाद दिया था।  इस इंटरव्यू में RJ Simran काफी खुश दिखीं और बताया कि कैसे वो रेडियो जॉकी बनीं।

पहले शो से पहले RJ Simran Singh को क्या-क्या सीखना पड़ा एवं आगे की प्लानिंग भी RJ Simran Singh ने इस इंटरव्यू में बताई थी। यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।

RJ Simran Singh
RJ Simran Singh

अपने पहले इंटरव्यू में RJ Simran Singh ने कहा- ‘जम्मू के सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पास आउट होते ही एक हफ्ते बाद मेरी रेडियो मिर्ची में नौकरी लगी। मैं शुरुआत से ही रेडियो जॉकी बनना चाहती थी। फैमिली का फुल सपोर्ट मिला।  जैसे ही मुझे रेडियो मिर्ची का ऑफर लेटर मिला पापा-मम्मी को बहुत गर्व महसूस हुआ।

…पहले मुझे लगता था कि रेडियो जॉकी बनना कौन सा मुश्किल काम है लेकिन जब मैंने ज्वाइनिंग और यहां काम देखा तब पता चला कि इसमें बहुत मेहनत होती है। …हमें यहां राइटिंग भी करनी होती है और सॉफ्टवेयर चलाना भी सीखना होता है। … मैंने एक से दो महीने तक ट्रेनिंग ली। फिर उसके बाद पहला शो होस्ट किया।

…मैंने पहले सोचा था कि RJ ही बनूंगी। लेकिन मेरा प्लान बी भी है। मैं रेडियो जॉकी के अलावा और भी काम करूंगी। गेम्स, एंटरटेनमेंट और फन चिट चैट्स सब कुछ अपने दर्शकों को डिलीवर करूंगी’।

 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe