पटना : बिहार में चुनावी माहौल है। इस बीच सूबे में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। बिहार सरकार ने मंगलवार को 12 आईएएस और 36 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। बेगूसराय, भोजपुर और समस्तीपुर समेत आठ जिलों में नए डीडीसी नियुक्त किए गए हैं। बेतिया, मुंगेर और भागलपुर में नए नगर आयुक्तों की तैनाती हुई है। वहीं बिहार सरकार ने छह आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही राज्य के 36 अनुमडंलों में नए एसडीओ की तैनाती हुई है। तबादले में इन आईपीएस की तैनाती ईओयू, निगरानी, एसआरबी, एसएसजी और बी-सैप में की गई है। भोजपुर की डीडीसी डॉ. अनुपमा सिंह को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। जहानाबाद, भोजपुर, समस्तीपुर, कैमूर, बक्सर, बेगूसराय, सुपौल और मधेपुरा में नए डीडीसी बनाए गए हैं। सरकार की सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Highlights
इन जिलों के DDC का हुआ ट्रांसफर
आपको बता दें कि आईएएस डॉ. प्रीति को जहानाबाद, गुंजन को भोजपुर, शैलजा पांडेय को समस्तीपुर, सूर्य प्रताप सिंह को कैमूर, प्रवीण कुमार को बेगूसराय, आकाश चौधरी को बक्सर, सारा अशरफ को सुपौल और अनिल बसाक को मधेपुरा का डीडीसी बनाया गया है। वहीं आईएएस शुभम कुमार को भागलपुर, शिवाक्षी दीक्षित को मुंगेर और लक्ष्मण तिवारी को बेतिया का नया नगर आयुक्त बनाया गया है।
IAS की लिस्ट
IPS की लिस्ट
SDO की लिस्ट
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : Patna: बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों को मिली प्रोन्नति, पढ़ें पूरी खबर…