रांची: अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने शुक्रवार को कुल 17 मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। इस क्रम में उन्होंने बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों व वालंटियर्स को 25 अप्रैल से पूर्व गहन सर्वेक्षण कर छूटे हुए योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सतत अभियान जारी रखने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध एएमएफ की सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। जिस मतदान केंद्र में किसी प्रकार की कमी पायी गई, पईआरओ को उसे सुधार करने के निर्देश दिए। बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर मतदाता जागरूकता अभियान सुनिश्चित करें।