Mumbai– रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वामित्व वाली मुंबई इंडियंस ने
आज मुंबई इंडियंस परिवार में शामिल होने वाली दो नई फ्रेंचाइजी टीमों के नाम और ब्रांड के अनावरण किया.
यूएई के इंटरनेशनल लीग टी-20 में टीम का नाम ‘MI एमिरेट्स’ होगा,
वहीं क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में ‘MI केप टाउन’ के नाम से खेलेगी.
मुम्बई इंडियन्स की तरह नई टीमों को भी ब्लू और गोल्ड से सजाया गया है.
MI एमिरेट्स और ‘MI केप टाउन’ इन नामों को इसलिए चुना गया,
क्योंकि यह टीमें उन विशिष्ट क्षेत्रों पर आधारित है. ‘MI एमिरेट्स और ‘MI केप टाउन’
जो सुनने में My एमिरेट्स और My केप टाउन’ सुनाई देते हैं, अमीराता
और केप टाउन के प्रशंसकों को समर्पित हैं.
नई टीमों में मुंबई इंडियंस की मूल पहचान के साथ स्थानीय कलेवर को भी शामिल किया गया है.
मुंबई इंडियंस के परिवार का विस्तार, लीग में मुंबई इंडियंस के उन मूल्यों को स्थापित करेगा,
जिन्होने मुंबई इंडियंस को फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सबसे पसंदीदा टीम बनाने में मदद की है.
रियायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक नीता अंबानी ने कहा मुझे ‘MI एमिरेट्स’ और ‘MI केप टाउन’
का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है.
यह हमारे परिवार के सबसे नए सदस्य हैं. हमारे लिए MI क्रिकेट से कहीं अधिक हैं.
सपने देखने, निडर होने और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की क्षमता का प्रतीक है.
मुझे यकीन है कि MI एमिरेट्स और MI केप टाउन दोनों समान मूल्यों को अपनाएंगे
और एमआई की वैश्विक क्रिकेट को और भी अधिक ऊंचाईयों तक ले जाएंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने क्रिकेट के फ्रेंचाइजी के स्वामित्व, भारत में फुटबॉल लीग,
खेल प्रायोजन,परामर्श और एथलीट प्रतिभा प्रबंधन के माध्यम से खेलों के
ईको सिस्टम को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.