साहेबगंज: झारखंड: झारखंड के बरहेट में दो मालगाड़ियों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं।
घटना में फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी जब बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से टकराई, तो टक्कर काफी जोरदार थी। दोनों मालगाड़ियों के इंजन के चीथड़े उड़ गए और आग लग गई।
मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिन्होंने आग को बुझाया। एक शव को अस्पताल भेजा गया, जबकि दूसरे शव को इंजन में फंसा हुआ पाया गया।
यह घटना सुबह 3:30 बजे के करीब हुई। हादसे के बाद मालगाड़ी के परिचालन पर असर पड़ा है और लाइन बंद हो गई है। इसे ठीक करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है।