Ranchi- आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राहत मिली है. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने आचर संहिता उल्लंघन मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दिया है. निचली अदालत ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश दिया.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन अपनी पार्टी का झंडा गले में लटकाए हुए मतदान केंद्र पहुंचे थे. इसको लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पिछली सुनवाई के दौरान निचली अदालत में इस मामले में संज्ञान लेते हुए उन्हें कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था.
हेमंत सोरेन को राहत मिलने के बाद जेएमएम कैंप में खुशी का माहौल है