रांची: धनबाद में बीते एक मार्च को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है.
डीजीपी के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने धनबाद एसएसपी से पूरे मामले में रिपोट मांगी है. इस मामले में पुलिस मुख्यालय के स्तर से धनबाद एसएसपी को पत्र लिखा गया है.पत्र में तीन बिंदुओं पर सवाल उठाये गये है.
इसमें धनबाद एसएसपी से स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है. पहला हर्ल की सिंदरी यूनिट के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव के लिए निर्धारित वाहन विलंब से क्यों पहुंचे?
दूसरा कार्यक्रम के बाद मार्ग को लेकर भ्रम की स्थिति क्यों पैदा हुई? तीसरा निर्धारित स्थिति में सुरक्षा और स्कॉट की क्या व्यवस्था थी? रिपोर्ट के आधार पर ही डीजीपी के स्तर से पूरे मामले की समीक्षा की जायेगी.
दूसरा कार्यक्रम के बाद र्मा को लेकर भ्रम की स्थिति क्यों पैदा हुई? तीसरा निर्धारित स्थिति में सुरक्षा और स्कॉट की क्या व्यवस्था थी? संबंधित रिपोर्ट मिलने के बाद ही पूरे मामले की समीक्षा की जायेगी. इसके बाद आगे निर्णय लिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद ही धनबाद डीजी के पद से आईएएस वरूण रं जन का तबादला कर दिया गया था.
चचर्चा यह भी थी कि जिस समय मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का हेलीकॉप्टर बरवड्डा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था, उस दौरान उन्हें एडीजी अभियान संजय आनंदराव और सीनियर आइएएस मनीष रंजन ने रिसीव किया था.