Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

रिटायर्ड डीआईजी ने ग्रामीणों का रोका रास्ता, लोगों ने बाउंड्री निर्माण का लगाया आरोप

कोडरमा : रिटायर्ड डीआईजी राजीव रंजन सिंह पर ग्रामीणों ने रास्ता रोककर बाउंड्री निर्माण करने का आरोप लगाया है.

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में आश्रम रोड डीआईजी राजीव रंजन सिंह के

परिजन काउंडिंया स्कूल का संचालन करते हैं और रिटायर्ड डीआईजी साहब इस स्कूल के एमडी है.

इसी स्कूल में ग्रामीणों के सर्वे रोड बाउंड्री के अंदर कर ली गई है.

dig wall12 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

नापी के बाद 6 फीट चौड़े सर्वे रोड घोषित

बहरहाल ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. तकरीबन 15 से ज्यादा रैयतों को

इस रोड के बन जाने से लाभ होगा और यह कच्ची सड़क बाउंड्री के

दूसरी तरफ मेन रोड से जुड़ जाएगा.

कागजातों के मुताबिक सरकारी अमीन की नापी के बाद 6 फीट चौड़े सर्वे रोड घोषित की गई है.

एक तरफ तो यह सड़क खेतों से होते हुए दूसरे गांव की ओर जाती है तो

दूसरी तरफ यह सड़क इसी काउंडिंया पब्लिक स्कूल पर आकर रूक जाता है. जबकि बाउंड्री के दूसरी तरफ पक्की सड़क है.

dig wall1 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

ग्रामीणों ने राजीव रंजन सिंह पर लगाया संगीन आरोप

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि एसपी और डीआईजी के पद पर रहते हुए राजीव रंजन सिंह ने जबरन सर्वे रोड की जमीन को अपनी बाउंड्री के अंदर अधिग्रहित कर लिया है और अब देने से मुकर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अपने पद और पावर का दबदबा दिखाकर उन्होंने सर्वे रोड पर स्कूल की बाउंड्री का निर्माण करवाया था और अब वह इस मुद्दे पर किसी से बात भी नहीं करना चाहते.

dig wall123 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

जानिये रिटायर्ड डीआईजी के भतीजे ने क्या कहा

वहीं दूसरी तरफ रिटायर्ड डीआईजी राजीव रंजन सिंह के भतीजे संजीव सिंह ने बताया कि जिस वक्त स्कूल की बाउंड्री का निर्माण किया गया था उस वक्त रास्ता नहीं था. बाद में ग्रामीणों के द्वारा रास्ते का निर्माण कर विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस बाउंड्री को तोड़कर सर्वे रास्ता देने की मांग की है, ताकि लोगों को न सिर्फ आवाजाही में फायदा होगा बल्कि व्यवसायिक गतिविधियां भी संचालित की जा सकेगी.

रिपोर्ट: कुमार अमित

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe