सेवानिवृत्त सैनिक की बेटी ने छेड़खानी से तंग आकर कॉलेज जाना छोड़ा, पड़ोसी पर केस दर्ज

सेवानिवृत्त सैनिक की बेटी ने छेड़खानी से तंग आकर कॉलेज जाना छोड़ा, पड़ोसी पर केस दर्ज

रांची : हेसाग इलाके में एक 18 वर्षीय छात्रा ने पड़ोसियों द्वारा लगातार छेड़खानी और अभद्र टिप्पणी से परेशान होकर कॉलेज जाना बंद कर दिया है। छात्रा के पिता, जो सेवानिवृत्त वायुसेना के सैनिक हैं, ने बेटी के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ 12 सितंबर को जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

प्राथमिकी के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले त्रिलोकी महतो और उनके दो पुत्र अरुण महतो व दीपू महतो पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छात्रा ने बताया कि जैसे ही वह घर से बाहर निकलती है, अरुण और दीपू उसका पीछा करते हैं, अश्लील इशारे करते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। पिछले तीन महीनों से यह उत्पीड़न लगातार जारी है, जिससे छात्रा मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुकी है।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि दीपू महतो अक्सर बाइक से उसका पीछा करता है, जिससे उसे अकेले घर से बाहर निकलने में डर लगने लगा है। इसके चलते उसे अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी है। छात्रा का परिवार भी इस घटना से भयभीत है, क्योंकि आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उन पर पहले भी कई केस दर्ज हैं।

छात्रा ने इस बात का भी जिक्र किया है कि उसे अब अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की बात कही है।

 

Share with family and friends: