रांची. झारखंड राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की अध्यक्षता में आज खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। यह बैठक राजधानी रांची के कडरू स्थित झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन भवन में आयोजित की गई, जिसमें विभागीय सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
इरफान अंसारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
धान क्रय (धान खरीद) अब वन टाइम में की जाएगी ताकि किसानों को बार-बार परेशानी का सामना न करना पड़े। राज्य सरकार द्वारा किसानों का लंबित भुगतान कर दिया गया है, जिससे हजारों किसानों को सीधा लाभ मिला है। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सभी राशन कार्ड धारियों को 20 तारीख तक राशन मिल जाएगा। राशन वितरण पर्व से पहले ही सुनिश्चित किया जाएगा ताकि जनता को कोई असुविधा न हो। मिठाई के लिए चीनी का वितरण भी सभी जगहों पर समय पर किया जाएगा।
विशेष पर्व के अवसर पर राज्य भर से 100 ऐसे नामों को जोड़ा जाएगा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, ताकि उनका स्वास्थ्य और पोषण संबंधी ख्याल रखा जा सके। वहीं 2G मशीनों में KYC की समस्याओं को लेकर उठे सवालों पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि अगले 2 महीनों के भीतर 4G और 5G मशीनें लगाई जाएंगी। इससे डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में तेजी और पारदर्शिता आएगी।
गबन पर सख्त रुख और केंद्र पर निशाना
गढ़वा के गोदाम में चावल गबन के मामले पर मंत्री इरफान अंसारी ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। मंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने झारखंड के 6 लाख लाभुकों के नाम हटा दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हटाए गए नाम समृद्ध परिवारों के हैं तो ठीक, लेकिन गरीबों के नाम हटे हैं तो उन्हें दोबारा जोड़ा जाएगा। अब तक 7 लाख नए नाम जोड़े जा चुके हैं, और इस दिशा में कार्य जारी है।
9 महीने से दाल नहीं मिलने पर पहल
मंत्री ने स्वीकार किया कि 9 महीने से दाल का वितरण बाधित है, लेकिन इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विजन है कि हर गरीब तक त्योहारों में धोती, लुंगी, साड़ी जैसी मूलभूत चीजें पहुंचे। यह सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति त्योहारी सीजन में वंचित न रह जाए।
Highlights