Saturday, September 13, 2025

Related Posts

रिक्शा चालक ने उपायुक्त के पास लगायी गुहार, गोविन्दपुर सीओ नहीं कर रहे म्यूटेशन

धनबादः गोविन्दपुर सीओ नहीं कर रहे म्यूटेशन – धनबाद के गोविंदपुर अंचल कार्यालय इन दिनों भ्रष्टाचार को लेकर फिर से चर्चा में है, स्थिति यह है कि एक रिक्शा चालक अपनी पत्नी ताहिरा बीबी के नाम मौजूद जमीन के म्यूटेशन को लेकर पिछले 6 महीने से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसके जमीन का म्यूटेशन नहीं हो पा रहा।

सारे कागजात ठीक-ठाक होने के बावजूद स्थानीय अंचल अधिकारी ने उससे बार-बार कार्यालय का चक्कर लगवाया और अंततः उसके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया। जिसके बाद पीड़ित मकसूद अंसारी ने धनबाद उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और उचित कार्रवाई की मांग की है।

सीओ नहीं कर रहे म्यूटेशन – म्यूटेशन के लिए मांगे गए थे रिश्वत

उपाय के समक्ष शिकायत दर्ज करने के बाद आवेदक मकसूद अंसारी एवं स्थानीय भाजपा नेता राजकिशोर महतो ने बताया कि अपनी बीवी के नाम के जमीन को म्यूटेशन करने के लिए गरीब रिक्शा चालक पिछले 6 मार्च से ही अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा है।

सारे कागजात सही है बावजूद अंचल अधिकारी रामजी वर्मा के द्वारा 43000 रुपए रिश्वत की मांग की गई और धनबाद के एक प्रतिष्ठित होटल में पैसा लेकर बुलाया गया।

पैसे की जुगाड़ नहीं हो पाने के कारण वह वहां नहीं गया और अंततः उसका आवेदन रद्द कर दिया गया। उसने काफी मिन्नतें की लेकिन उसकी एक भी बातें नहीं सुनी गई। मजबूर होकर उसने आज उपायुक्त के समक्ष अपनी बात रखी।

 

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe