रांची. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में आज रिम्स शासी परिषद की बैठक हो रही है। यह बैठक रिम्स के प्रशासनिक भवन में हो रही है। बताया जा रहा है कि बैठक में कुल 28 एजेंडों पर महत्वपूर्ण चर्चाएं हो रही है। इस बैठक में स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी के अलावा स्वास्थ सचिव, कांके विधायक सुरेश बैठा, रिम्स निदेशक सहित अन्य सदस्य शामिल है।
Highlights
रिम्स शासी परिषद की बैठक
बताया जा रहा है कि रिम्स शासी परिषद की बैठक में रिम्स में कैंसर मरीजों को लेकर पीपीपी मोड पर पैट स्कैन मशीन स्थापित करने और थैलियम स्कैन को स्थापित करने का पर चर्चा होगी। 100 डॉक्टरों की पदोन्नति और रिजल्ट को प्रकाशित करने पर निर्णय लिया जाएगा। एनेस्थीसिया विभाग में पीडीसीसी व पीडीएएफ कोर्स शुरू करने और टेक्नीशियन के 80 पद सजृन करने का फैसला लिया जाएगा।
इन पर भी लिया जाएगा निर्णय
वहीं रिम्स में संचालित हेल्थ मैप और मेडॉल के लंबित विपत्रों के भुगतान पर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही एमआरआइ की दूसरी मशीन और लीनियर एक्सीलेटर मशीन की खरीदारी पर भी निर्णय होगा। साथ ही परिचारिका महाविद्यालय में एमएससी कोर्स शुरू करने निर्णय लिया जाएगा। इडिम्ड यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव पर भी निर्णय लिया जाएगा।