पटना सिटी : पटना सिटी के गायघाट महात्मा गांधी सेतु के आलमगंज थाना के पाया नंबर-42 से शिवपुरी के रहने वाली रिंकी देवी ने गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। गंगा में लोग ने छलांग लगाते देखा तो नाविक के द्वारा उसे बाहर निकाला गया, जिसकी स्थिति दयनीय है। गंभीर स्थिति में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया गया है।
Highlights
पुलिस के अधिकारी ने कहा- किस कारणवश रिंकी ने छलांग लगायी ये तो पूछताछ के बाद चलेगा पता
वहीं स्थानीय लोग का कहना है कि प्रशासन को हमलोग सूचना दिया लेकिन वह जाने में बहानाबाजी करने लगे। हमलोग स्थानीय महिला लोग लेकर आए हैं और उसके पीछे थाना के लोग आए हैं। प्रशासन के अधिकारी ने बतलाया कि रिंकी देवी शिवपुरी के रहने वाली हैं। किस कारणवश वह छलांग लगाई है यह नहीं बता रही है। रिंकी देवी को होश आएगा पूछताछ कर लिजिएगा। आखिर मामला क्या है तो वहीं बताएंगी। रिंकी शिवपुरी बोरिंग रोड से आकर गायघाट में छलांग लगाई है। आलमगंज थाना के अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी दी।
यह भी पढ़े : राज्य के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल NMCH में एक बार फिर दिखा चूहों का आतंक…
यह भी देखें :
उमेश चौबे की रिपोर्ट