Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने वाली झारखंड की पहली आदिवासी युवती बनी रिया तिर्की

Mumbai- मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित Miss india finale 2022 में कर्नाटक की सदानंद शेट्टी ने ताज अपने नाम कर लिया है. इस प्रकार झारखंड की रिया तिर्की ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने वाली झारखंड की पहली आदिवासी युवती बन गयी. इस बेहद दिलचस्प मुकाबले में प्रथम रनर अप का ताज राजस्थान की रुबल शेखावत और द्वितीय रनरअप का ताज यूपी की शीनता चौहान के नाम रहा.

ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने वाली झारखंड की पहली आदिवासी युवती बनी रिया तिर्की

आप को बता दें कि रिया तिर्की रांची के विवेकानंद विद्यामंदिर की छात्रा रही है. अपनी आप बिती बतलाते हुए रिया तिर्की ने कहा है कि उसका यह संर्घष झारखंड और पूरे देश में हाशिये पर चल रहे आदिवासी समुदाय को प्ररेणा देगा. एक बेबसाइट को दिये अपने साक्षात्कार में रिया ने कहा कि एक दौर वह भी था जब उन्हे आदिवासी होने के कारण विद्यालय में एडमिशन  में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. रिया कहती है कि झारखंड राज्य के गठन के बाद भी यहां का आदिवासी समुदाय हाशिये पर रहा. उनके जीवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया. इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए रिया ने 40 दिनों तक मुम्बई में रह कर अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी.

रिया बतलाती है कि उनका मॉडलिंग का करियर 2015 में  शुरु हुआ. इसके बाद Miss india finale की तैयारियों में जुट गयी. रिया के पिता अरबिंद तिर्की पंजाब नेशनल बैंक मुम्बई में चीफ मैनेजर हैं. जबकि मां मीरा तिर्की एक गृहणी है.

22Scope पर livestreming के जरिए देखें लाइव बुलेटिन  

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...