पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का आज यानी पांच जुलाई को 28वां स्थापना दिवस मना रही है। इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। औरंगाबाद के नवनिर्वाचित सांसद अभय कुशवाहा ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का अंग वस्त्र देकर स्वागत और अभिनंदन किया।
जानकारी के मुताबिक, पार्टी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी ऑफिस को रंग-बिरंगे लाइट्स से सजाया गया है। पार्टी कार्यालय के साथ-साथ पटना के मुख्य चौक-चौराहों पर राजद के बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि, इन पोस्टरों से तेजप्रताप यादव बिल्कुल गायब हैं। इससे सियासी पारा चढ़ सकता है।
यह भी पढ़े : RJD का 28वां स्थापना दिवस आज, प्रदेश कार्यालय में भव्य आयोजन, कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र देंगे लालू
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट