RJD
पटना: केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष पैकेज दिए जाने का जहां एनडीए नेताओं ने स्वागत किया है वहीं विपक्ष हमलावर बना हुआ है। विपक्ष के कई नेताओं ने सीएम नीतीश से इस्तीफा की मांग करते हुए केंद्र सरकार से समर्थन वापस लेने की मांग की है। इसी कड़ी में RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने केंद्रीय बजट को दिशाहीन बताया।
उन्होंने कहा कि बजट में अलग से बिहार के लिए कोई विशेष आर्थिक पैकेज का प्रावधान निहित नहीं की गयी है। सामान्यतः हर राज्यों को योजना की स्वीकृति मद में राशि का आवंटन होता है जो इस बजट में किया गया है। योजना मद में दी जाने वाली राशि पैकेज का हिस्सा कदापि नहीं हो सकता। स्पष्ट यह भी करना चाहिए कि स्वीकृत हाईवे के लिए राशि बैंक लोन के आधार पर पीपी मोड पर होंगे या केंद्रांश और राज्यांश मिला कर योजनाओं को पूर्ण की जायेगी। गरीबी की खाई को पाटने के लिए केंद्रीय बजट में कोई प्रावधान निहित नहीं किए गए।
योजनाओं के लिए बैंकों के माध्यम से कर्ज जो मिलेगा क्या वह पैकेज है? बिहार के बंद पड़े चीनी मीलों के सन्दर्भ में कोई बातें नहीं कही गयी। सबसे बड़ी बात बिहार के विशेष राज्य के दर्जे के नाम पर नीतीश कुमार जो राग अलाप रहे थे, उस पर केन्द्र सरकार ने करारा तमाचा मारा है। बिहार में औद्योगिक विकास के लिए अलग से कोई प्रावधान नहीं किया गया है। भाजपा ने जदयू के चेहरे पर जो कालिख पोता है कुछ बिहार के टीटीएम गिरि करने वाले मंत्री लाज बचाने के लिए प्राप्त स्वीकृत योजना को पैकेज मानने की भूल कर रहे हैं।
बिहार को विकसित बनाने के लिए विशेष राज्य का दर्जा से नीचे कुछ भी स्वीकार नहीं। बिहार के साथ भाजपा का सौतेलापन अब बिहारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिहार की जनता को लंबे समय से विशेष राज्य दर्जे के नाम पर नीतीश कुमार जी ने जो धोखा दिया है, इसका माकुल जवाब बिहारी जरूर देंगे। हर बिहार को पता है कि बिहार का शासक थका हुआ और अचेत अवस्था में है जिससे कुछ भी उम्मीद करना बेमानी है। बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश कुमार जी अपनी स्थिति स्पष्ट करें नहीं तो जनता से माफी मांगकर मुख्यमंत्री पद से पदमुक्त होने की घोषणा करें।
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा का Monsson Session का आज दूसरा दिन, विपक्ष इन मुद्दों पर कर सकता है हं`गामा
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
RJD RJD RJD RJD RJD
RJD