RJD का दावा ‘मांझी लालू की वजह से ही हैं केंद्रीय मंत्री’

RJD

पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी को शर्मा कहे जाने के बाद राज्य में जाति राजनीति ने तूल पकड़ लिया है। तेजस्वी यादव के केंद्रीय मंत्री मांझी को शर्मा कहे जाने के बाद मांझी ने लालू यादव को गड़ेरिया बताया और कहा कि मैं तो गर्व से कहता हूं कि मैं मुसहर हूं लेकिन क्या लालू यादव बताएँगे कि वे गड़ेरिया हैं या फिर यादव। इसके बाद लालू यादव भी भड़क उठे और उन्होंने केंद्रीय मंत्री मांझी से पूछा कि ‘क्या वे मुसहर हैं’? इसके बाद अब राज्य में राजनीति शुरू हो गई है।

मामले में अब भाजपा और जदयू भी कूद पड़ी है। भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि लालू यादव शुरू से ही जाति की राजनीति करते आ रहे हैं। वे पहले कहते थे ‘भूरा बाल’ साफ करो और आज दलित का अपमान कर रहे हैं। वहीं जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा सभी जातियों को साथ लेकर चलती है। अब यह दो पूर्व मुख्यमंत्री का सवाल है। दोनों पहले राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नीं करना चाहिए।

अब राजद बैक फूट पर आती हुई दिखाई दे रही है लेकिन कुछ मामलो में आँखें भी दिखा रही है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जीतनराम मांझी हमारे लिए आदरणीय हैं और हम उनका सम्मान करते हैं। वे जब से एनडीए में गए हैं तब से वे जाति की बात करने लगे हैं। वह जब से भाजपा की संगत में गए हैं तब से वे हाफ पैंट वाली बात करने लगे हैं। जीतनराम मांझी कब से जाति प्रमाण पत्र बाँटने लगे। यह लालू प्रसाद यादव की ही देन है कि एक सीट जीतने के बावजूद जीतनराम मांझी आज केंद्र में मंत्री हैं।

लालू यादव ने पिछड़े, शोषितों, अनुसूचित जनजातियों और अंतिम पायदान पर बैठे लोगों की लड़ाई लड़ी और उन्हें सम्मान दिलाया। वहीं राजद के विधायक रामविजय साहू ने कहा कि जीतनराम मांझी को शब्दों को की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। जिस प्रकार का शब्द उन्होंने इस्तेमाल किया है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार की जनता उनके इन शब्दों की वजह से आने वाले दिनों में उन्हें सबक जरूर सिखाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Tejashwi का ‘राम नाम सत्य’, मंत्री ने कहा ‘छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है, बिहार में…’

पटना से महीप राज एवं विवेक रंजन की रिपोर्ट

RJD RJD RJD RJD RJD RJD

RJD

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img