पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे में आने जाने का सिलसिला जारी है। साथ ही चुनाव में नेताओं में इस्तीफा का दौर भी लगातार जारी है। साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी जारी है। पहले चरण के लिए आज नामांकन की आखिरी दिन है। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर को है। इसी बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को राजद ने सिंबल दे दिया है और लालगंज सीट से नामांकन भी कर दिया है। राबड़ी आवास मुन्ना शुक्ला की पत्नी अनु शुक्ला और बेटी शिवानी शुक्ला पहुंची थी।


मुन्ना शुक्ला की पत्नी और बेटी ने RJD नेतृत्व से की मुलाकात
आपको बता दें कि बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी अनु शुक्ला व बेटी शिवानी शुक्ला ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से टिकट को लेकर मुलाकात की थी। साथ ही मुलाकात के बाद मीडिया के सवालों से शिवानी शुक्ला बचते दिखी। शिवानी ने पत्रकारों और मौजूद समर्थकों का अभिनंदन किया। शिवानी शुक्ला लालगंज सीट से नामांकन दाखिल किया है। इसी सीट से कांग्रेस ने आदित्य कुमार राजा को उतारा है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : Big Breaking : बिहार विधानसभा चुनाव में RJD और Congress आमने-सामने, एक ही सीट पर उतारे अपने-अपने प्रत्याशी
Highlights


