Aurangabad में सड़क हादसे में राजद नेता की मौत

AURANGABAD: सड़क हादसे में राजद नेता की मौत के

बाद सदमे मे डूबा जिले का राजनीतिक घराना. परिजनों में मचा कोहराम.

अनियंत्रित बाइक ने मारी थी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत.

अनियंत्रित बाइक ने मारी टक्कर


औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में राजद ज़िला इकाई के

राजद मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रवण चौधरी की मौत हो गई.

वे मूल रूप से ज़िला मुख्यालय अंतर्गत पोखरा मुहल्ला के रहने वाले थे.

घटना को लेकर बताया जाता है कि नगर थाना अंतर्गत

पुरानी बस पड़ाव के समीप तेजी गति से आ रही बाइक अनियंत्रित हो गई, जिस कारण बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे श्रवण चौधरी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में ज़िला चिकित्सालय औरंगाबाद में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि राजद नेता को बनारस जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना पाकर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ज़िला चिकित्सालय पहुंचे जहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया तथा यथा संभव मदद की आश्वासन भी दिया. बताया जाता है कि राजद नेता के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें दो पुत्री व एक पुत्र है.

जिलाध्यक्ष  श्रवण सिंह राव बोरली के निर्देशानुसार युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी गठित

JPSC और JSSC की सभी नियुक्तियों में उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट की मांग

Share with family and friends: