पटना : बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है। यह सत्र में प्रत्येक दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलते रहता है। दरअसल, यह है कि बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार बिहार विधान परिषद में शून्य काल में जबाव दे रहे थे। इसी क्रम में राजद एमएलसी सुनील सिंह उठे और बोलने लगे। मंत्री आप बताइये की कितना ड्रोन अभी तक विभाग द्वारा खरीदा गया है। इस पर मंत्री प्रेम कुमार ने अपना जबाव देने लगे। बात करते करते बात यहां तक पहुंच गया की प्रेम कुमार यह बोलने लगे आपको लालटेन युग से बाहर निकलने की आवश्यकता है। इस पर सदन में हंगामा होने लगा।
Highlights
प्रेम कुमार ने हरिभूषण ठाकुर का किया बचाव
आपको बता दें कि जब मंत्री प्रेम कुमार बाहर निकले तो उन्होने News 22Scope से बात करते हुए कहा कि राजद के सदस्यों को लालटेन युग से बाहर निकलने की जरूरत है तभी राज का विकास उन्हें देखने को मिलेगा। साथ ही प्रेम कुमार ने अपने विधायक हरी भूषण ठकुर बचोल के बातों का समर्थन करते हुए नजर आए। उन्होने कहा कि बचोल ने ठीक कहा, जिन्हे यह पर्व से आपत्ति है वह इनसे दुरी बनाकर रहे।
यह भी पढ़े : ‘Holi के दिन मुस्लिम…’, BJP MLA बचौल के बयान से भड़का विपक्ष तो जदयू ने…
यह भी देखें :
महीप राज और अंशु झा की रिपोर्ट