Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग, राजद एमएलसी ने शेयर किया पोस्ट

पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लोकसभा का टिकट देने की मांग उठी है। उन्हें सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। इसको लेकर राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘पिता के प्रति अगाध प्रेम, श्रद्धा एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति डॉ. रोहिणी आचार्य। सारण प्रमंडल के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं की हार्दिक इच्छा है कि डॉ. रोहिणी आचार्या को सारण लोकसभा से राष्ट्रीय जनता दल का प्रत्याशी घोषित किया जाय!’

बता दें कि बिहार में सात चरणों में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। वहीं महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है।