नालंदा: राष्ट्रीय जनता दल आज पूरे बिहार में आरक्षण और पूरे देश में जातीय गणना की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में नालंदा में भी राजद के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। धरना की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि आज पूरे राज्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के मार्गदर्शन एवं युथ आइकॉन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
धरना का उद्देश्य जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदार सुनिश्चित करना है। हमारे नेता लालू यादव वर्ष 2014 से देश में जातिगत गणना की मांग कर रहे हैं। राज्य में जब 17 महीने के लिए हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी यादव ने जातीय गणना करवा कर पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और महादलित, अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण का दायरा बढ़ा कर 65 प्रतिशत किया था। साजिश के तहत जदयू और भाजपा के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आरक्षण को रद्द करवा दिया।
राजद नेता तेजस्वी यादव कई महीनों से बढ़ाए गए आरक्षण को नौंवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इसका संज्ञान नहीं ले रही। आज हमलोग जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांग राष्ट्रपति तक ज्ञापन के जरिया सौंपेंगे। इस दौरान प्रदेश महासचिव हुमायूं अख्तर तारिक ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है, अपराधी मस्त है, प्रतिदिन राज्य में अपराध बढ़ रहा है।
पुलिस प्रशासन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इक़बाल खत्म हो गया। जो काम डबल इंजन की सरकार पिछले 17 वर्षों में नहीं कर सकी वह काम तेजस्वी यादव ने 17 महीनों में कर दिखाया। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक पप्पू खान, सुनील साव, अनिल महाराज, मनोज यादव, दीपक कुमार, अनिल अकेला, रामाशीष चौधरी, निधि शर्मा, बलराम मिस्त्री, फारूक आजम, पवन यादव, रामजन्म यादव, अरुणेश यादव, मंटूयादव, विनोद प्रसाद, अनमोल कुमार, शेखर कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Banka में डूबा किशोर, मौत से परिजनों में मातम
नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट
RJD RJD RJD RJD
RJD
Highlights