RJD ने जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची, देखें कौन हैं 22 उम्मीदवार

RJD

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर यूं तो राष्ट्रीय जनता (RJD) ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा पहले ही कर दी थी लेकिन मंगलवार को आधिकारिक तौर पर भी घोषणा कर दी है। राजद के घोषणा के अनुसार बिहार की 22 सीटों पर राजद ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की है। राजद के उम्मीदवारों की सूची के अनुसार गया से कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, सारण से रोहिणी आचार्य, जमुई से अर्चना रविदास, बांका से जयप्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- पढ़ें PK ने किसे कहा चोर, कहा ‘कोई ईमानदार आये तो बिहार के लोग उसे चुनें’

RJD
RJD के उम्मीदवारों की सूची

दरभंगा से ललित यादव, बक्सर से सुधाकर सिंह, सुपौल से चन्द्रहास चौपाल, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, वैशाली से मुन्ना शुक्ला, औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज आलम, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर से अनीता देवी, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव, शिवहर से रितु जायसवाल और मधेपुरा से कुमार चंद्र दीप को उम्मीदवार बनाया गया है। आपको बता दें कि राजद ने लगभग सभी उम्मीदवारों की अनौपचारिक घोषणा पहले ही कर दी थी और उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जनसंपर्क में भी जुट गए थे लेकिन आधिकारिक रूप से मंगलवार को घोषणा की गई।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

RJD

RJD
RJD

Share with family and friends: