RJD SPOKESPERSON मनोज झा का बड़ा बयान, कहा ‘प्रधानमंत्री हो गए हैं हताश’

RJD SPOKESPERSON

पटना: देश में पांच चरण का मतदान संपन्न हो गया है और शनिवार को छठे मतदान का मतदान होना है। छठे चरण के मतदान से पूर्व राजद की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस की गई। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि देश के माहौल में बदलाव हो रहा है। खास कर बिहार में बड़ा बदलाव हो रहा है। बिहार में अभी तेजस्वी का मतलब रोजगार है जबकि प्रधानमंत्री मुद्दे के बजाय भैंस, मंगलसूत्र और टोटी की बात करते हैं। प्रधानमंत्री तक हताश हो चुके हैं और कुछ भी बोल रहे हैं।

प्रधानमंत्री की टीम भी हताशा और बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बार बार बिहार बिहार आ रहे हैं। गृह मंत्री खुद अधिकारियों से बात कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी लोगों से मेरी अपील है कि किसी से डरें नहीं निष्पक्ष हो कर अपना काम करें। मनोज झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बार बार अधिकारियों को राजभवन बुलाया जाता है यह ऐसे ही नहीं बुलाया जा रहा। अधिकारियों को राजभवन बुलाना संदेह के घेरे में है।

वहीं छपरा में चुनावी हिंसा पर मनोज झा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तंत्र उनका है, मन्त्र उनका है और शासन भी उनकी है। हमारे पास कूसल संविधान है। मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हों उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मनोज झा ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को हताश बताते हुए कहा कि वे अपनी भाषाई मर्यादा को भूल रहे हैं। उनकी परेशानी को हम समझते हैं और उन्हें कहना चाहेंगे कि थोड़ा कम बिलिये,। हम लोगों ने आपके बारे में सोचा है, थोड़ा ठंडा रहिये।

मनोज झा ने देश में इंडिया की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि जो भी प्रधानमंत्री बनेंगे मौजूदा प्रधानमंत्री से बेहतर होंगे। हमारा प्रधानमंत्री सामूहिकता की सोच वाला होगा।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

6TH PHASE: पांच की कुर्सी, 3 बाहुबली, प्रतिष्ठा है दांव पर…

RJD SPOKESPERSON RJD SPOKESPERSON RJD SPOKESPERSON

RJD SPOKESPERSON

Share with family and friends: