पटना: बिहार में बढ़ते अपराध और गिरते कानून व्यवस्था (Law and Order) को लेकर विपक्ष राज्य की सरकार पर जबरदस्त रूप से हमलावर है। इस बीच बिहार के मुखयमंत्री नीतीश कुमार ने आज कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है। समीक्षा बैठक में कैबिनेट के मंत्री, डीजीपी समेत राज्य के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम के द्वारा समीक्षा बैठक बुलाये जाने पर पर राजद ने तंज कसा है।
राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार के थके हुए मुख्यमंत्री को कुंभकर्णी नींद से उनके शागिर्दों ने जगाया होगा तब आज समीक्षा बैठक कर रहे हैं। हालांकि उनकी बैठक भी चाय बिस्कुट वाली बैठक होती है। राज्य का पुलिस तंत्र रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं। बिहार में एडीजी और डीजी रैंक के अधिकारी की बात कोई नहीं सुनता है। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है।
बिहार का कोई कोना, कोई गांव नहीं बचा है जहां अपराध सर चढ़ कर नहीं बोल रहा हो। शक्ति सिंह यादव ने मीडिया पर भी कटाक्ष किया और कहा कि विपक्ष के नेताओं के शब्दों को तोड़ मरोड़ कर चलाया जाता है ताकि पीड़ादायक न लगे और जदयू भाजपा के नेताओं के अभद्र भाषा को भी न्यूज़ चैनलों पर बार बार दिखाया जाता है।
यह भी पढ़ें- ‘Samrat Choudhary जैसे 10 आदमी को नीतीश कुमार….’, पढ़ें क्या प्रशांत किशोर ने
https://www.youtube.com/@22scopebihar
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट