RJD ने BJP पर कसा तंज, कहा ‘नरेंद्र मोदी ने मुद्दों का कर लिया है अपहरण’

सुपौल: लोकसभा चुनाव को लेकर सुपौल में राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध मेहता ने संबोधित किया। इस दौरान राजद और इंडिया गठबंधन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रेस वार्ता के दौरान राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्दा आधारित राजनीति का अपहरण कर लिया है। वे लोगों पर नागपुर की सोच को थोपना चाह रहे हैं। एक तरफ जहां राजद मुद्दे की बात करती है तो दूसरी तरफ भाजपा नागपुरी व्यवस्था लागू करने की जुगत में है।

देश में भाजपा की हालत इसी लिए खराब है। अब तक जितने भी चुनाव हुए सबसे ज्यादा हालत भाजपा की इस चुनाव में खराब है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आते हैं और अनर्गल बातें कर के चले जाते हैं। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि ये लोग नागपुरी व्यवस्था को लागु करना चाहते हैं, लेकिन हमलोग बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की बात करते हैं। इस दौरान सुबोध मेहता उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी तीखा बयान दिया और कहा कि सम्राट चौधरी उस बगिया के फूल हैं जिसके कई पौधे लालू जी ने खड़े किये हैं।

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

खत्म हुई CM की वर्चुअल बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए कई निर्देश, विजय चौधरी ने बताया…

RJD RJD RJD

RJD

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img