गया: सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण का वर्गीकरण किये जाने के आदेश के विरोध में गया के मखदुमपुर के राजद विधायक ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च में छात्र भी शामिल हुए। आक्रोश मार्च गया कॉलेज खेल परिसर से शुरू हो कर गया रेलवे स्टेशन परिसर होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंची जहां सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान मार्च में शामिल छात्र और कार्यकर्ता केंद्र सरकार समेत केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बयानों के विरोध में नारेबाजी भी की।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए राजद विधायक सतीश दास ने कहा कि आरक्षण पर निर्णय या टिप्पणी का अधिकार सिर्फ संसद या राष्ट्रपति को है। यह सब नरेंद्र मोदी सरकार की साजिश है जो देश की जनता को स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय बीते फरवरी महीने में ही आ गया था लेकिन चुनाव की वजह से अब सार्वजनिक की गई है। उन्होंने आगामी 31 अगस्त को भारत बंद का एलान करते हुए कहा कि 31 अगस्त को देश भर में अंबेडकरवादी लोग गोलबंद हो कर देश का चक्का जाम करेंगे, सरकार को यह निर्णय वापस लेना होगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Illegal Mining की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
RJD RJD
RJD