कटिहार : कटिहार जिले के बरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखासन पंचायत में 16 दिसंबर को राजद पार्टी द्वारा जनसंवाद का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीम का आगमन होगा। कार्यक्रम को लेकर राजद का ग्राम सभा किया गया। दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत गंज बेल बाड़ी, सुंदर टोला गंज, काबर पंचायत के लक्ष्मीपुर और टिक टिकी पाड़ा आदि दर्जनों गांव में राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में ग्राम सभा आयोजित किया गया।
इसके अलावा दुर्गापुर सुखासन काबर वैसा गोविंदपुर आदि पंचायत के दर्जनों गांव में लोगों के बीच ग्राम सभा किया गया। राजद का जनसंवाद में 10 हजार लोग शामिल होंगे। सभा को मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीम संबोधित करेंगे। जबकि इस अवसर पर कई प्रदेश स्तरीय नेता बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर समरेंद्र कुणाल ने कहा कि राजद लोगों के अंदर केन्द्र सरकार द्वारा बेरोजगारी महंगाई बढ़ाने के सवाल पर जनसंवाद कर घेरने में जुटी है। जहां एक ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेरोजगारों को रोजगार के लिए जिला स्तर पर मेला लगा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर भाजपा हिंदू मुस्लिम का खेला कर रही है। कुणाल ने कहा कि कटिहार संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंडों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डॉ. अशफाक करीम मुख्य रूप से शामिल रहेंगे। इस अवसर पर राजद जिला प्रधान महासचिव बिनोद साह, रंजित साह, प्रमोद चौधरी, रामकुमार यादव, अंकित यादव, राहुल सिंह, रंजीत सिंह, अमित सिंह, बिनोद यादव, अमर सिंह, उपमुखिया जागेश्वर साह, मोटरू सहनी, मेघु मड़ैया, संतोष मड़ैया, पैकार मड़ैया और बंदेलाल आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
तौकीर रज़ा की रिपोर्ट