बांका : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के द्वारा शहर स्थित शीला भवन में शुक्रवार दिन के करीब एक बजे प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा, जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, पूर्व विधायक रामदेव यादव, प्रधान महासचिव मिट्ठन यादव उपस्थित रहे। प्रदेश महासचिव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाने हेतु पार्टी के कार्यकर्ता संकल्पित है। जिसको लेकर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में तेजी लाने, प्रत्येक बूथ पर 15 सदस्य कमेटी एवं बी एल ए बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मौजूद अन्य वक्ताओं ने कहा कि राजद की सरकार बनती है तो समाज के हर तपके के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएगी। माई बहन योजना को घर-घर पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया। बताया कि वर्ष 2025 में राजद की सरकार बनने पर प्रत्येक महिलाओं को 2500 सरकार के द्वारा दिया जाएगा। वहीं विधवा, वृद्धा व दिव्यांग पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 किया जाएगा और 200 यूनिट बिजली फ्री भी दी जाएगी। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर जन जन तक तेजस्वी यादव के द्वारा किए घोषणाओं को पहुंचाने काल निर्णय लिया गया। मौके पर पार्टी के नेता प्रदीप कुमार साह उर्फ पप्पू, राजीव कुशवाहा, संजीव कुमार सिंह, कंचन देवी, रंजीत यादव, इरफान खान और संजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : फोन के किस्त का रुपया दिलाने गए युवक की हुई हत्या
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट