पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव प्रदेश कार्यालय पहुंचे। तेजस्वी यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील सिंह और राजद नेता शक्ति सिंह यादव सहित कई नेता मौजूद हैं। नए जमीन को लेकर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद प्रदेश कार्यालय छोटा होने के कारण बड़े भूभाग की मांग विपक्ष में रहते हुए कर रही थे। ऐसे में बिहार सरकार ने प्रदेश कार्यालय से सटे जमीन को आवंटित किया है। वहीं विपक्ष द्वारा किए जा रहे जमीन के हमले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सभी पार्टियों का राज्य कार्यालय बड़ा है। आरजेडी प्रदेश कार्यालय का राज्य कार्यालय छोटा है। ऐसे में शुरू से राजद ये मांग करती रही है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट