पटना: दिल्ली में पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। बैठक में एनडीए के सभी घटक दल के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना और उन्हें बधाई दी। बैठक के दौरान एक तस्वीर निकल के सामने आई है जिसके बाद से बिहार के सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। विपक्ष के नेताओं ने नीतीश कुमार पर हमला करना शुरू कर दिया है।
दरअसल समर्थन भाषण के बाद नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी को बधाई देने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने मोदी का पैर छूने की कोशिश की। हालांकि मोदी ने उन्हें रोक कर उनका हाथ पकड़ लिया। अब इस मामले में राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सत्ता के लिए नीतीश कुमार को भाजपा के सामने नतमस्तक नहीं होना चाहिए। बिहार के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार केंद्र की सत्ता में रहिये लेकिन बिहार के लोगों का भला कर दीजिए।
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो दृश्य सामने आया वह देखकर ठीक नहीं लगता है। बिहार के 13-14 करोड़ लोगों को यह दृश्य बिल्कुल ठीक नहीं लगा जब नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का पैर छुए। मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जब-जब वह कहते हैं कि हम आपके साथ रहेंगे तब तब और ज्यादा शंका बढ़ जाता है कि वो कब कहा चले जाएंगे। नीतीश कुमार ने तो यह भी कहा था की मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। सियासत में ऐसी बातों का कोई महत्व नहीं है जब जिसको सुविधा मिलता है उस हिसाब से वचन टूट भी जाता है। इसलिए अभी देखते जाइए आगे आगे क्या होता है।
5 वर्षों तक नहीं चलेगी सरकार, बिहार के नेता ने किया बड़ा दावा
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
CM NITISH CM NITISH CM NITISH
CM NITISH