आरएनबी हॉस्पिटल एंड पाल आई रिसर्च सेंटर गरीबों को देता है निशुल्क सेवा

बोकारोः आरएनबी हॉस्पिटल एंड पाल आई रिसर्च सेंटर अस्पताल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में अस्पताल के संस्थापक डॉ मुक्तेश्वर रजक ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी केयर, नेफ्रोलॉजी मेडिसिन, ऑर्थोपेटिक्स, आइक्विब उत्तम श्रेणी की सुविधाएं हैं. यहां हर प्रकार की जांच होती है. इसके अलावे हम लोग मेडिकल फ्री कैंप लगाकर गरीब मजदूर असहाय को निशुल्क सेवा देते हैं. हर तीसरे महीने में फ्री कैंप लगाकर गरीबों की सेवा देते हैं. जिसमें किडनी, हाइपरटेंशन और डायबिटीज के लिए निशुल्क जानकारी दी जाती है.

वहीं डॉ रजक ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अभी जानकारी नहीं है कि बोकारो में किडनी विशेषज्ञ है. जहां से उन्हें किडनी से संबंधित जानकारियां दी जाती है. जैसे शुगर ब्लड प्रेशर से उत्पन्न होने वाली किडनी डैमेज, जिसका इलाज आरएनबी हॉस्पिटल मे किया जाता है. बोकारो के कोऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 180 में आरएनबी हॉस्पिटल एंड पॉल आइ रिसर्च सेंटर स्थापित है. जहां पर किडनी से संबंधित किडनी विशेषज्ञ डॉक्टर बैठते हैं. समय-समय पर फ्री कैंप लगाकर गरीब असहाय मजदूर को निशुल्क परामर्श वह जांच की जाती है.

रिपोर्टः चुमन कुमार

Share with family and friends: