Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Road Accident – बस की छत पर डांस करना पड़ गया महंगा, गिरने से मौत……

Road accident – रांची के मांडर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है जहां बस से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। गंभीर रुप से घायल होने के बाद युवक को रेफरल अस्पताल मांडर में भर्ती कराया गया जिसके बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-Arrested – अफीम और ब्राउन शुगर की डिलीवरी करते दो धराए…. 

Road Accident – शादी से वापस लौटते वक्त हुई दुर्घटना

मृत युवक का नाम बन्ने उरांव बताया जा रहा है और वह मांडर थाना क्षेत्र के गुड़गुड़जाड़ी का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक गांव से कल शादी समारोह में भाग लेने के लिए एक बस में सवार होकर चान्हों के गणेशपुर में बारात गए हुए थे।

Road Accident - बस की छत पर डांस करना पड़ गया महंगा, गिरने से मौत......

ये भी पढ़ें-Dhanbad Lok Sabha Seat – बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो 30 अप्रैल को करेंगे Nomination

वापसी के क्रम में बन्ने उरांव बस की छत पर चढ़ा हुआ था। जिसके बाद वह छत के ऊपर ही डांस करने लगा। इसी दौरान डांस करते-करते युवक अचानक बस की छत से नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही युवक के सिर में गंभीर चोटें आई। जिसके बाद युवको को इलाज के लिए रिम्स ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। Road Accident