लू की चपेट पुरा राज्य आज से आठवीं तक सरकारी, गैर सरकारी स्कूल बंद

राजधानी समेत पूरा झारखंड लू की चपेट में है। 5 मई तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक चलेंगी

रांची: राजधानी समेत पूरा झारखंड लू की चपेट में है। 5 मई तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

सरायकेला और बहरागोड़ा का पारा इस दौरार 45 डिग्री तक पहुंच गया है, इसके साथ राजधानी का अधिकतम तापतान 39.6 डिग्री पर पहुंच गया है।

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आठवीं तक के सभी स्कूलों को मंगलवार से बंद कर दिया है।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि सभी सरकारी, गैर सरकारी

हालांकि सभी आवासीय विद्यालयों में पहले की तरह कक्षाएं चलेंगी। आदेश में कहा गया है कि नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक संचालित की जाएंगी।

लेकिन इस अवधि में प्रार्थना सभा, खेलकूद और अन्य आउटडोर गतिविधियां नहीं होंगी। शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी रोज स्कूल में निर्धारित अवधि में उपस्थित रहेंगे और वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे।

Share with family and friends: