Road Accident: बेलगाम डंपर ने बरपाया मौत का कहर, 10 लोगों की गई जान, 40 गंभीर घायल

Road Accident: राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर बेकाबू होकर करीब चार अन्य गाड़ियों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Road Accident: हादसा कैसे हुआ?

जानकारी के अनुसार, लोहामंडी रोड पर अचानक एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने चल रही कार को टक्कर मारी। इसके बाद चालक ने वाहन को रोका नहीं और लगातार कई वाहनों में टक्कर मारता चला गया। बताया जा रहा है कि, डंपर चालक नशे में था और लगभग एक से आधा किलोमीटर तक जो सामने आया, उसे कुचलता गया।

Road Accident: चारों ओर चीख-पुकार

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग अपनी गाड़ियों के अंदर फंसे रहे, जबकि कुछ कारों के नीचे दबे हुए थे। पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर क्रेन व कटिंग मशीन की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल और निजी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जयपुर पुलिस ने पुष्टि की कि हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और करीब 40 लोग घायल हैं। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। जांच में यह भी सामने आया है कि चालक ने शराब का सेवन किया था, जिसके चलते वाहन से नियंत्रण खो गया। फिलहाल पुलिस वाहन मालिक के खिलाफ भी लापरवाही व हत्या जैसे अपराध के तहत मामला दर्ज कर रही है।

Road Accident: लोगों में आक्रोश, सड़कों पर जाम

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क जाम कर डंपर चालक और मालिक दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि लोहामंडी रोड पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठाता।

Road Accident: मृतकों के घरों में कोहराम

यह हादसा जयपुर के ट्रैफिक सिस्टम और भारी वाहनों के संचालन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। वहीं हादसे की खबर जैसे ही आसपास के इलाकों में फैली, मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। कई परिवार अपने परिजनों को खोजने के लिए अस्पतालों में भटकते दिखे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान की प्रक्रिया जारी है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img