रांची: अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रामीण सड़क और पुल योजनाओं के लिए विधायकों की अनुशंसा स्वीकार नहीं की जा सकेगी। सरकार ने एक नई नीति लागू की है, जिसके तहत इन योजनाओं के लिए विधायकों की अनुशंसा केवल वित्तीय वर्ष 2026-27 में ही स्वीकार की जाएगी। इसका सीधा असर हाल ही में विधानसभा चुनाव में जीतकर आए 21 नये विधायकों पर पड़ेगा। उन्हें अगले वित्तीय वर्ष में अपने क्षेत्र के लिए सड़क और पुल निर्माण की योजनाओं के लिए अनुशंसा करने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि इन योजनाओं की स्वीकृति इस वर्ष के अंत तक नहीं मिल सकेगी।
Wednesday, July 2, 2025
नये वित्तीय वर्ष में नये विधायकों की सड़क और पुल योजनाएं नहीं हो सकेंगी

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...