वर्तमान सांसद के लिए सड़क बनी चुनौती, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

वर्तमान सांसद के लिए सड़क बनी चुनौती, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

औरंगाबाद : औरंगाबाद के देव प्रखंड क्षेत्र के बालूगंज बस स्टैंड से लेकर कौडीयारी गांव तक बना सड़क की हाल बदहाल हो गया है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनवाया गया था, जो आज मौत का सड़क बन गया है। इस सड़क के माध्यम से दर्जनों गांव के लोगों का आना जाना होता है, जो आज पूरी तरह से बाधित हो गया है।

सड़क की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व इस रोड का निर्माण पीएससी द्वारा कराया गया था। जो आज पूरी तरह से टूट कर बिखर गया है। जिससे आए दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का शिकायत थी कि रोड का मेंटेनेंस नहीं किया गया। यह टूटी हुई सड़क आने वाले दिन में बड़ी दुर्घटना का अंजाम दे सकता है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने सांसद और जिला प्रशासन से जांचों उपरांत कार्य करवाने का आग्रह किया है। साथ ही संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : PDS के दुकानदारों ने लगाया SSC गोदाम इंचार्ज पर राशन कम देने का गंभीर आरोप

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: