PM के रोड शो को लेकर पटना की सड़कें छावनी में तब्दील, इन सड़कों पर प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का आवागमन…

पटना: PM नरेंद्र मोदी कल दो दिवसीय दौरे पर बिहार आयेंगे। PM पटना आगमन के साथ ही सबसे पटना एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे और फिर फिर एयरपोर्ट से ही वे रोडशो की शुरुआत करेंगे। PM एयरपोर्ट से शेखपुरा मोर, पटेल भवन, पुनाईचक, हाई कोर्ट होते हुए आयकर चौराहा पहुंचेंगे और उसके बाद वे भाजपा कार्यालय जायेंगे। करीब 5 किलोमीटर के रोड शो के दौरान 32 जगहों पर PM का अभिवादन किया जायेगा।

PM के पटना आगमन को लेकर राजधानी पटना की सड़कों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पटना की सड़कों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही यातायात रूट में भी बदलाव किया गया है। यातायात रूट को लेकर पटना के यातायात पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान ने कहा कि गुरुवार की शाम 4 बजे से 8 बजे तक पटना एयरपोर्ट के आसपास यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बंद रहेगा।

इसके साथ ही शेखपुरा मोड़ से आयकर चौराहा तक भी यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा जबकि आयकर चौराहा से वीरचंद पटेल पथ और दारोगा राय पथ तक दोनों तरफ यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके साथ ही आर ब्लॉक के पास नीचे और ओवरब्रिज पर भी दोनों तरफ यातायात बंद रहेगा। ट्रैफिक एसपी ने एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से तीन घंटे पहले पहुंच जाने की अपील की है।

वहीं रोड शो के दौरान एयरपोर्ट जाने वाले यात्री जिला परिवहन कार्यालय फुलवारीशरीफ या पटेल गोलंबर जायेंगे जहां से ट्रैफिक पुलिस वैध टिकट देख कर एयरपोर्ट तक पहुंचाएगी। इसके साथ ही 30 मई की सुबह 9 बजे से 10:05 बजे तक राजभवन से एयरपोर्ट के आसपास यातायात प्रतिबंधित रहेगा। नेहरु पथ पर रोडशो के दौरान आकस्मिक स्थिति में मरीन ड्राइव की तरफ से वाहनों को निकाला जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रहने वालों की होगी कोरोना जांच…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img