नालंदा. जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर स्थित कमरपुर मोड़ के समीप नकाबपोश डकैतों ने डकैती की घटना का अंजाम दिया है। घटना के संबंध में पीड़िता रिंकू कुमारी ने बताया कि शनिवार की रात नकाबपोश डकैत घर के मुख्य दरवाजे का ताला काटकर घुस आये और बंदूक की नोक पर मारपीट करते हुए बंधक बना लिया।
नालंदा में डकैती को अंजाम
मारपीट के डर से घर के स्टोरबेल और पेटी बक्शे की चाभी उन्होंने दे दिया। इस दौरान सवा घंटे तक रुक कर नकाबपोश बदमाशों ने करीब 20 लाख के जेवरात और 3 लाख नगद लूट लिये।
रहुई थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मेंन गेट का ताला तोड़कर परिवार को बंधक बना घटना को अंजाम दिया गया है। एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
नालंदा से रजनीश की रिपोर्ट
Highlights


