बोकारो में एक ही रात तीन दुकानों में चोरी, दहशत में दुकानदार

बोकारो

बोकारो. इन दिनों जिले के चास तथा बोकारो में चोरों का हौसला बुलंद है और पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा है। ताजा मामला बोकारो के चास का है, जहां एक ही रात चोरों ने तीन दुकानों से हजारों रुपये के सामानों पर हाथ साफ कर दिया।

बता दें कि, सोमवार की रात चोरों ने चास के योद्धाडीह मोड़ स्थित विजय हार्डवेयर, माहेश्वरी ब्रडर्स, हिना फर्नीचर के छत के सीट काटकर उसमे रखे सामानों की चोरी कर ली। दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस जांच मे जुट गई है। हलांकि चोरी की घटनाओं से दुकानदार दहशत में है। बता दें कि दो दिन पूर्व दूंडीबाग में भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी हुई थी।

चुमन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: