Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

रोबोट तकनीक से किया घुटनों का ऑपरेशन, अगले दिन से ही घुमने लगा मरीज…

पटना: मेडिकल साइंस लगातार तरक्की कर रहा है और परंपरागत इलाज अब आधुनिक तरीके में बदल रहा है। पहले एक छोटा सा सर्जरी होने पर भी जहां मरीज को हफ्ते और महीने तक बेड रेस्ट में रहना पड़ता था वहीं अब सर्जरी के कुछ देर बाद या अगले दिन से ही मरीज फिट हो जाते हैं। बिहार के एक 95 वर्षीय बुजुर्ग के दोनों पैर का घुटना खराब हो गया था जिसकी वजह से वह खड़ा भी नहीं हो पाते थे। हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित एक हॉस्पिटल में बुजुर्ग का रोबोट तकनीक से ऑपरेशन किया गया और अगले दिन से ही मरीज चलने लगे।

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में ऑर्थोपेडिक एवं रोबोटिक जॉइंट्स रिप्लेसमेंट विभाग के प्रोग्राम क्लिनिकल डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि जब बिहार से मरीज हमारे पास आया तो उस समय वह अपने पैरों पर खड़ा नही हो पा रहा था, मरीज पूरी तरह से बिस्तर पर ही सीमित था। मरीज को हर जरूरी काम के लिए दूसरे की मदद की जरूरत होती थी। ठीक से जांच करने पर पता चला कि मरीज के दोनों घुटने गंभीर रूप से खराब हो चुके थे।

यह भी पढ़ें – CM का बचाव तो लालू-तेजस्वी पर निशाना, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा ‘कांग्रेस 100 सीट पर…’

मरीज की उम्र ज्यादा होने की वजह से परिजन सर्जरी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे लेकिन समझाने पर परिजन मरीज की सर्जरी के लिए मान गए। मरीज की हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा भी जाँच की गई। पूरी तरह से फिट होने पर रोबोट तकनीक की मदद सेसर्जरी करके मरीज के दोनों घुटनों को एक साथ बदल दिया। सर्जरी के अगले ही दिन मरीज ने चलना-फिरना शुरू कर दिया। चार दिन बाद मरीज ने सीढी चढ़ना भी शुरू कर दिया। स्वस्थ होने पर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया और अब मरीज एक सामान्य जीवन जी रहा है।

डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि रोबोट तकनीक बुजुर्ग लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें छोटा सा चीरा लगाया गया इसलिए ब्लडलोस कम हुआ और मरीज ने रिकवरी बहुत तेजी से की। रोबोट तकनीक की मदद से इम्प्लांट की पोजीशन भी बहुत अच्छे से हुई। मरीज के दोनों घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी में लगभग 2 घंटे का समय लगा यह सर्जरी मरीज के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ा देती है क्योंकि इसमें घुटने के सॉफ्ट टिश्यू और हड्डी बहुत ही कम कटती है।

यह भी पढ़ें – AAP बिहार के सभी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार, सांसद संजय सिंह ने कहा ‘दिल्ली में भाजपाई बिहार…’

डॉ विनीत विमल कर्ण और डॉ रोहित ठक्कर ने बताया कि हड्डी में अलग से कोई होल नहीं करने पड़ते हैं इसलिए सर्जरी के बाद मरीज को दर्द भी कम होता है। रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी में हिप, घुटने और टखने का सिटी स्कैन किया जाता है। फिर इस जानकारी को कंप्यूटर में फीड किया जाता है। इसके बाद सर्जरी की प्लानिंग की जाती है। रोबोटिक तकनीक जटिल सर्जरी प्रक्रियाओं को अधिक सटीकता एवं नियंत्रण के साथ करने में मदद करती है, जिससे बेहतर एलाइनमेंट होता है, रिकवरी जल्दी होती है और जॉइंट इम्प्लांट लंबे समय तक चलते हैं।

मरीज को हॉस्पिटल से जल्दी छुट्टी मिल जाती है और मरीज कुछ ही दिनों में अपनी दैनिक क्रियाओं को तेजी से करना शुरू कर देता है। पारंपरिक तरीके से सर्जरी कराने वालों की तुलना में रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी कराने वाले मरीजों को बेहतर एलाइनमेंट, कम जटिलताओं और अधिक संतुष्टि का अनुभव होता है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  नीतीश के बेटे निशांत नालंदा के इस सीट से लड़ेंगे चुनाव! JDU सांसद ने कहा ‘हमलोग…’

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe