रोहिणी ने कहा- नीतीश कुमार को अब बोलने का हक नहीं

रोहिणी ने कहा- नीतीश कुमार को अब बोलने का हक नहीं

पटना : सारण लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य पटना से सारण जाने के क्रम में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला किया है। रोहिणी आचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार को अब बोलने का कोई हक नहीं रहा गया है। शुरू से ही भाजपा के गोद में जाकर बैठ गए हैं। इस चुनाव में जनता सब देख रही है उनको सबक सिखा देगी।

रोहिणी आचार्य ने कहा है कि कल यानी रविवार को जिस तरीके से नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का पैर छुए वह तो पहले ही से ही उनके सामने नतमस्तक हो चुके हैं और उनके सामने बिल्कुल झुक चुके हैं। यहां फेकने वालों की हो लगी हुई है और कौन कितना फेंकता है इसी का कंपटीशन है। उनसे पूछा गया कि आपको कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत रिस्पांस मिला है। मीडिया के लोग आते नहीं हैं। मैंने पहली बार देखा है कि पहली बार चुनाव लड़ने वाले किसी लड़की को इतना रिस्पांस मिल रहा है, आप लोगों को आना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लालू यादव राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं गए और उन्होंने मना कर दिया था। इस पर रोहिणी ने कहा कि हमारे घर में ही मंदिर है, हम लोग कोई भी काम घर में पूजा करने के बाद ही करते हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग तो सीता मां को गाली देते हैं जो हमारे बिहार में ही है। उन्होंने कहा कि यह लोग जो सीता मां को गाली देते हैं वैसे ही लोगों को अपने साथ लाकर रखे हुए हैं। आज उन्होंने एक ट्वीट किया जिस पर उन्होंने कहा कि मैंने कहा है कि जिस तरीके से मुजफ्फरपुर में जो कांड हुआ था। अब मैं कोशिश करुंगी कि वैसा कांड कभी नहीं हो और उसके जो कुछ लोग हैं अभी भी इन्हीं लोगों के शरण में है।

यह भी पढ़े : तेजस्वी का पीएम पर तंज, कहा- रोजगार नहीं तो फिर किस बात का 400?

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: