Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

रोहिणी ने कहा- लालू के बारे में गलत सोचने वाले सुन लें, असंख्य हिमायतियों के लिए वह ईश्वर तुल्य हैं

पटना : लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी व सारण सीट से पार्टी की उम्मीदवार राहिणी आचार्य सिंगापुर चली गई अब वह इंडिया लौट आई हैं। सारण सीट से वह बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से चुनाव हार गई थी। रोहिणी ने कहा था कि जल्द ही बिहार आऊंगी। रोहिणी लेकिन सोशल मीडिया पर पहले भी एक्टिव थी और आज भी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्स पर केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार पर हमला किया है।

आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को लेकर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव का कद और अखलाक इतना बुलंद है कि बुरी सोच वाली विखंडनकारियों की जमात का हर बड़ा-छोटा टट्टू 24×7, सोते-जागते लालू यादव से ही डरा रहता है और नीचता की हदें पार करते हुए बुरी कामना करता है। अपने इरादों व विचारों से हिमालय की तरह अटल-अडिग लालू यादव से दशकों से बैर रखने वाली जमात के टट्टू ये भूल जाते हैं। लालू प्रसाद यादव के साथ सदैव करोड़ों लोगों की दुआएं रहती हैं, वंचितों, शोषितों, हाशिए पर खड़ी आबादी, लोकतंत्र व संविधान के असंख्य हिमायतियों के लिए लालू यादव ईश्वर तुल्य हैं। ऐसे में किसी नीच सोच वाले की बददुआ से लालू का बाल भी बांका नहीं होने वाला। उल्टे ‘बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला’ ये लोकोक्ति/कहावत ही चरितार्थ होगी।

रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा है कि सदपुरुषों ने भी कहा है कि दूसरों के बारे में बुरी सोच और दुर्भावना रखने वाले अपने खुद का ही नाश कर लेते हैं। और गिद्ध दृष्टि रखने वालों के लिए लिए ही संत कबीरदास ने कहा है कि कुटिल वचन सबते बुरा, जारि करे सब छार, साधु वचन जल रूप है, बरसै अमृत धार।

यह भी पढ़े : शक्ति यादव ने कहा- अपराध और भ्रष्टाचार के पर्याय है बिहार सरकार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...