रोहतास: रोज कमाने खाने वाले मजदूर को आया 14 करोड़ का नोटिस

आयकर विभाग ने 5 दिन में मांगा जवाब

रोहतास : रोज कमाने खाने- जिले के इस घटना को सुनकर आप भी चौक जायेंगे.

यहां एक मजदूर इनकम टैक्स के नोटिस को लेकर परेशान है.

आयकर विभाग ने इस मजदूर को आयकर रिटर्न नहीं भरने का दोषी पाया है.

मामला सामने आते ही गांव में हड़कंप मच गया.

रोज कमाने खाने: 14 करोड़ का आयकर रिटर्न देख परिजनों के फूले हाथ पांव

जानकारी के मुताबिक मनोज यादव नामक एक युवक जो पेशे से मजदूर हैं. जो कि दिल्ली-हरियाणा में मजदूरी करने जाता रहता है. दो दिन पहले उसके घर पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची और नोटिस थमा दिया, जिसे देखकर सब सन्न रह गए. नोटिस में लिखा था कि उसके नाम पर कई कंपनियां चल रही हैं. जिस पर लगभग 14 करोड़ रुपये का आयकर रिटर्न बकाया है. अगर उसे जमा नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद मजदूर मनोज और उसके परिजनों का हाथ पांव फूलने लगा.

22Scope News

मनोज के परिजन भी परेशान

मनोज का कहना है कि दिल्ली और हरियाणा में जब वह काम के सिलसिले में जाता है, तो उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड ठेकेदारों द्वारा ले लिया जाता है. मनोज ने आशंका जताई है कि उन्हीं लोगों द्वारा कुछ गड़बड़ी की गई है. मजदूर मनोज यादव को समझ में भी नहीं आ रहा है कि यह सब क्या है. ये सब माजरा देख मनोज के परिजन भी परेशान हैं.

रोज कमाने खाने : कैसे आया करोड़ों का नोटिस ?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक मजदूर के नाम पर करोड़ों का इनकम टैक्स कैसे आया. किसी ने मनोज यादव के आधार कार्ड एवं पैन कार्ड का मिस-यूज किया है. फिलहाल नोटिस मिलने के बाद मनोज और उसके परिजन परेशान हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें क्या करना चाहिए.

घर वालों का कहना है कि मनोज यादव साल में आठ महीना पंजाब हरियाणा और दिल्ली में मजदूरी कर 10 से 15 हजार का महीना कमाता है. पिछले कई सालों से वह ऐसे ही काम कर रहा है. गांव में धान की कटनी और रोपनी के समय मजदूरी करने गांव चला आता है. सवाल है कि एक मजदूर को करोड़ों रुपये के आयकर रिटर्न करने का नोटिस कैसे आ गया?

रिपोर्ट: दयानंद तिवारी

Share with family and friends: