RRB Paramedical Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा पैरामेडिकल भर्ती 2025 (CEN 03/2025 Paramedical) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही RRB चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
RRB Paramedical Recruitment 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में निम्नलिखित योग्यता प्राप्त की हो-
- B.Sc (नर्सिंग/पैरामेडिकल)
- डिप्लोमा (GNM, DMLT, रेडियोलॉजी, ECG, डायलिसिस आदि)
- D.Pharm या समकक्ष डिग्री
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष
- (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी)
RRB Paramedical Recruitment 2025: पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 434 पद भरे जाएंगे, जिनका वितरण निम्नानुसार है।
पद का नाम | कुल पद |
---|---|
नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट | 272 |
डायलिसिस टेक्नीशियन | 04 |
हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड-II | 33 |
फार्मासिस्ट | 105 |
रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्नीशियन | 04 |
ईसीजी टेक्नीशियन | 04 |
लेबोरेटरी असिस्टेंट टेक्नीशियन | 12 |
RRB Paramedical Recruitment 2025:: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाएं।
- “Apply” बटन पर क्लिक कर अकाउंट बनाएं।
- लॉग इन कर बाकी डिटेल्स भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
- निर्धारित श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
एप्लीकेशन फीस
- श्रेणी फीस
- सामान्य/ओबीसी/EWS ₹500
- एससी/एसटी/PH/महिला ₹250
Highlights