Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

रसेल वाइपर ने युवक को डसा, तो दोस्त ने सांप को बोतल में बंदकर पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर भी रह गए दंग

Chatra: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुंदा थाना क्षेत्र के जम्बुआ गांव निवासी 20 वर्षीय युवक अमरेंद्र कुमार (पिता– बिनेशर भारती) को रसेल वाइपर जैसे अत्यंत जहरीले सांप ने डस लिया। लेकिन उसके दोस्तों ने जो कदम उठाया, वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल अमरेंद्र को काटने वाले सांप को उसके दोस्तों ने एक प्लास्टिक की बोतल में बंद कर अस्पताल तक पहुंचाया, ताकि डॉक्टर आसानी से उसकी पहचान कर सही एंटीवेनम दे सकें। ऐसे हुआ हादसाः अमरेंद्र बुधवार की शाम करीब 7 बजे शौच के लिए घर के पास...

छपरा से नीतीश की हुंकार, RJD पर हमला बोलते हुए कहा- ‘पहले क्या स्थिति थी, शाम में लोग निकलते नहीं थे’

मांझी (छपरा) : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह चुनाव रंग में रंग गए है। सीएम तीन दिन से चुनाव सभा को संबोधित कर रहे हैं। आज यानी 23 अक्टूबर को वह छपरा जिले के मांझी में एनडीए प्रत्याशी के लिए जनसभा किए। सीएम नीतीश ने जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहले क्या स्थिति थी, शाम में लोग घर से निकलते नहीं थे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार पहुंच चुके हैं और आज औरंगाबाद और वैशाली...

जून में मिला Appointment Letter, लेकिन चार महीने बाद भी नहीं हुआ Posting

झारखंड कृषि विभाग में जून में 12 अधिकारियों की नियुक्ति के बाद भी चार महीने बीत गए, लेकिन अब तक पदस्थापन नहीं हुआ। चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल।रांची: झारखंड कृषि विभाग में जून माह में एक दर्जन अधिकारियों की Appointment Letter मिलने के बावजूद अब तक उनका पदस्थापन नहीं हो सका है। ये सभी अधिकारी जिला स्तर पर उप परियोजना निदेशक (Sub Project Director) पद के लिए चयनित किए गए थे। 14 जून को रांची में आयोजित एक समारोह में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सभी चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। लेकिन, चार महीने बीत जाने के...

RRB Paramedical Recruitment 2025: आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, इतने पदों पर हो रही बहाली, जानें डिटेल्स

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

RRB Paramedical Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा पैरामेडिकल भर्ती 2025 (CEN 03/2025 Paramedical) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही RRB चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

RRB Paramedical Recruitment 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में निम्नलिखित योग्यता प्राप्त की हो-

  • B.Sc (नर्सिंग/पैरामेडिकल)
  • डिप्लोमा (GNM, DMLT, रेडियोलॉजी, ECG, डायलिसिस आदि)
  • D.Pharm या समकक्ष डिग्री

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी)

RRB Paramedical Recruitment 2025: पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 434 पद भरे जाएंगे, जिनका वितरण निम्नानुसार है।

पद का नामकुल पद
नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट272
डायलिसिस टेक्नीशियन04
हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड-II33
फार्मासिस्ट105
रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्नीशियन04
ईसीजी टेक्नीशियन04
लेबोरेटरी असिस्टेंट टेक्नीशियन12

RRB Paramedical Recruitment 2025:: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाएं।
  • “Apply” बटन पर क्लिक कर अकाउंट बनाएं।
  • लॉग इन कर बाकी डिटेल्स भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • निर्धारित श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

एप्लीकेशन फीस

  • श्रेणी फीस
  • सामान्य/ओबीसी/EWS ₹500
  • एससी/एसटी/PH/महिला ₹250

Related Posts

Sarkari Job: इंडियन आर्मी में नौकरी का सुनहरा मौका! इतने पदों...

Sarkari Job: अगर आप इंडियन आर्मी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडियन आर्मी ने ग्रुप-C...

Sarkari Job: रेलवे में इतने पदों पर निकली बंपर बहाली, 31...

Sarkari Job: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का शॉर्ट...

SSC Delhi Police SI & CAPF Recruitment 2025: 3073 पदों पर...

Desk. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) और CAPF (CRPF, CISF, BSF, ITBP, SSB) के पदों पर बंपर भर्ती के लिए...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel