Thursday, July 3, 2025

Related Posts

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे रांची

रांची: रांची आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रांची होते हुए लोहरदगा के लिए रवाना हो गये.लोहरदगा मे वह में संघ शिक्षा वर्ग मे भाग लेगें. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने चार दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं जहां वह तपस्विनी एक्सप्रेस से...

रांची:रांची आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रांची होते हुए लोहरदगा के लिए रवाना हो गये.लोहरदगा मे वह में संघ शिक्षा वर्ग मे भाग लेगें.आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने चार दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं जहां वह तपस्विनी एक्सप्रेस से रांची के हटिया स्टेशन पहुंचे और वहीं से सड़क मार्ग होते हुए लोहरदगा के लिए रवाना हो गए. लोहरदगा मे 16 से 19 मई तक संघ शिक्षा वर्ग का आयोजन हो रहा है.देश के कई शहरो मे संघ शिक्षा वर्ग का आयोन हो रहा है. इसी के तहत लोहरदगा मे भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. लोहरदगा मे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चार दिनों तक रांची मे रहेंगें.संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे झारखंड, तीन दिन का होगा लोहरदगा प्रवासआरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत अपने चार दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंच चुके हैं. मोहन भागवत रांची में अपने परिचित के घर पहुंचे हैं. यहां से वे दोपहर बाद लोहरदगा के लिए रवाना होंगे, जहां उनका तीन दिनों का कार्यक्रम है.RSS प्रमुख मोहन भागवत रांची पहुंचे, तीन दिनों तक लोहरदगा में रहेंगेमोहन भागवत जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में पहुंचे भागलपुर