जमुई : झाझा प्रखंड़ के छापा पंचायत भवन विरान सुनसान पड़ा है क्योंकि पंचायत भवन छापा में छापा पंचायत के मुखिया नहीं बैठते हैं, नहीं कोई जनप्रतिनिधि बैठते हैं। छापा पंचायत में प्रशासन आपके द्वार शिविर लगाया गया। जमीन सर्वे संबंधित जानकारी दी गई। स्वास्थ जांच ग्रामीणों का किया गया, आम जनता की बाते सुनी गई। बता दें कि आम जनता, पंचायत में प्रखंड़ के द्वारा और मुखिया द्वारा प्रचार प्रसार नहीं किया गया। पंचायत भवन में नहीं करके कलजुगहा हाईस्कूल में शिविर लगाया।
छापा पंचायत ग्राम कचहरी के सरपंच बालेश्वर यादव उर्फ कालेश्वर यादव ने साफतौर पर कहा कि प्रशासन के द्वारा जनता दरबार शिविर लगाया गया। सरपंच होने के नाते कोई भी पदाधिकारी, मुखिया का फोन, वाट्सएप मैसेज नहीं आया। छापा पंचायत के सरपंच ने आरोप लगाया कि पंचायत के सारे कर्मचारी आरटीपी एस काउंटर या पंचायत भवन में नहीं बैठते हैं। सिर्फ हम बैठते हैं। जब कोई विवाद या पंचायत करने को रहता है तब हम बैठते हैं एवं पंचायत करते हैं।
यह भी देखें :
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हम सब जनता का काम नहीं हो पाता है। जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य चीजें के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। फिर आरटीपीएस काउंटर क्यों खोला गया और किस लिए। झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही पंचायत के कर्मचारी अपने सरकारी भवन में बैठेंगे। थंबनेल से हाजरी बनाने का नियम आ गया है। सभी कर्मचारी सुचारू रूप से अपना काम करेंगे, थोड़ा समय दिया जाए।
यह भी पढ़े : बड़ा बाबू की शिकायत लेकर महिला पहुंची समाहरणालय, DM को दिया आवेदन
ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट